Heavy Rain Alert: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच, इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 18 जुलाई तक पूरे उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक, मंगलवार यानी 15 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका है। IMD ने झारखंड में भारी बारिश और अचानक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।