BSP Lucknow Rally: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) पर दलित महापुरुषों के सम्मान को लेकर दोहरे पैमाने अपनाने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को कहा कि सत्ता में रहने पर इन महापुरुषों की उपेक्षा करने और सत्ता से बाहर जाने के बाद उन्हें याद करने वाले दोगले लोगों से बहुजन समाज को सावधान रहने की जरूरत है।