Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते 2-3 दिनों से बारिश ने पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। आज यानी 3 सितंबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 3 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।