Get App

Heavy Rain Alert: वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन चलेंगे क्लास, दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी,  एडवाइजरी जारी

Heavy Rain Alert in Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर में पिछले एक दो दिनों से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके चलते लोगों को भीषण जाम का सामना भी करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी मध्यम बारिश की चेतावनी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 10:59 PM
Heavy Rain Alert: वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन चलेंगे क्लास, दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी,  एडवाइजरी जारी
Delhi-NCR Heavy Rain Alert : IMD ने मंगलवार दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

Heavy Rain Alert :  उत्तर भारत में मॉनसून एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कहीं बादल फटने की वजह से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई है तो कहीं बाढ़ ने लोगों का हाल बेहाल किया है। कुछ जगह पर तो जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

जारी की गई एडवाइजरी 

गुरुग्राम प्रशासन ने मंगलवार, 2 सितंबर के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों से कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम (WFH) करने दें, जबकि स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने का निर्देश दिया गया है। यह फैसला सोमवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद लिया गया, जब शहर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

घर से काम करने के निर्देश

एडवाइजरी में कहा गया है कि मंगलवार, 2 सितंबर को सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थान कर्मचारियों को घर से काम (WFH) की सुविधा दें और जिले के सभी स्कूल ऑनलाइन क्लास कराएँ। इससे पहले आईएमडी ने गुरुग्राम के लिए मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। सोमवार को दिल्ली में लगातार हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में यातायात जाम लग गया और गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर गाड़ियाँ घंटों तक फँसी रहीं। इस बीच, आईएमडी ने बताया कि बारिश के दौरान पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता दोपहर 2:30 बजे 2,500 मीटर से घटकर 3 बजे सिर्फ़ 800 मीटर रह गई।

पांच सितंबर तक होगी बारिश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें