Heavy Rain Alert : उत्तर भारत में मॉनसून एक बार फिर से अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कहीं बादल फटने की वजह से आए सैलाब ने भारी तबाही मचाई है तो कहीं बाढ़ ने लोगों का हाल बेहाल किया है। कुछ जगह पर तो जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। इसी बीच मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।
जारी की गई एडवाइजरी
गुरुग्राम प्रशासन ने मंगलवार, 2 सितंबर के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थानों से कहा गया है कि कर्मचारियों को घर से काम (WFH) करने दें, जबकि स्कूलों को ऑनलाइन क्लास कराने का निर्देश दिया गया है। यह फैसला सोमवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद लिया गया, जब शहर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे के बीच 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
घर से काम करने के निर्देश
एडवाइजरी में कहा गया है कि मंगलवार, 2 सितंबर को सभी कॉर्पोरेट ऑफिस और निजी संस्थान कर्मचारियों को घर से काम (WFH) की सुविधा दें और जिले के सभी स्कूल ऑनलाइन क्लास कराएँ। इससे पहले आईएमडी ने गुरुग्राम के लिए मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। सोमवार को दिल्ली में लगातार हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाकों में यातायात जाम लग गया और गाड़ियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर गाड़ियाँ घंटों तक फँसी रहीं। इस बीच, आईएमडी ने बताया कि बारिश के दौरान पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता दोपहर 2:30 बजे 2,500 मीटर से घटकर 3 बजे सिर्फ़ 800 मीटर रह गई।
पांच सितंबर तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 5 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। यह स्थिति मानसून और असामान्य रूप से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ दोनों की वजह से बनी है, जिससे पहाड़ी राज्यों में तेज़ बारिश हो रही है और उसका असर दिल्ली के मौसम पर भी पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30.8°C रहा, जो सामान्य से लगभग 3.7°C कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 23.7°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.8°C कम है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।