भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी 2 से 8 सितंबर 2025 तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तर, पूर्व, मध्य और पश्चिम भारत के कई राज्यों में बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है, इसलिए लोगों को जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।