Get App

Jammu Floods: भारी बारिश से रेलवे पर असर! जम्मू से कटरा के बीच चल रही ये ट्रेन हुई कैंसिल

Jammu-Katra Shuttle Trains : पहले इन ट्रेनों को 15 सितंबर तक चलाने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें समय से पहले ही बंद करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर पानी भर जाने और जलभराव की वजह से फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:10 PM
Jammu Floods: भारी बारिश से रेलवे पर असर! जम्मू से कटरा के बीच चल रही ये ट्रेन हुई कैंसिल
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है

Jammu-Katra Shuttle Trains : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के स्तर के करीब है। वहीम जम्मू से कटरा के बीच चल रही शटल ट्रेन सर्विस बुधवार, 3 सितंबर को भारी बारिश और बाढ़ के कारण रोक दी गईं। यह सर्विस 1 सितंबर को शुरू की गई थीं ताकि फंसे हुए यात्रियों और रोजाना सफर करने वालों को राहत मिल सके।

पहले इन ट्रेनों को 15 सितंबर तक चलाने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें समय से पहले ही बंद करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर पानी भर जाने और जलभराव की वजह से फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है।

जम्मू झेल रहा है मौसम की मार

नई दिल्ली से कटरा जाने वाली नियमित ट्रेनें भी बीच रास्ते में रोक दी गई हैं क्योंकि जम्मू क्षेत्र में रेल सेवाएं लगातार नौ दिनों से बाधित हैं। 26 अगस्त को अचानक आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद पठानकोट-जम्मू रेलखंड को नुकसान पहुंचा था। पटरियां खिसक गईं और उनमें दरारें आ गईं, जिसकी वजह से अभी तक ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हो सका है। वहीं रेलवे ने ट्रेनों की रुकावट के बीच फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। बीते चार दिनों में सात स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, जिनसे 5,700 से ज़्यादा लोग जम्मू से अपने घरों तक पहुंचे।

 माता वैष्णो देवी की यात्रा पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें