Jammu-Katra Shuttle Trains : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम से भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के स्तर के करीब है। वहीम जम्मू से कटरा के बीच चल रही शटल ट्रेन सर्विस बुधवार, 3 सितंबर को भारी बारिश और बाढ़ के कारण रोक दी गईं। यह सर्विस 1 सितंबर को शुरू की गई थीं ताकि फंसे हुए यात्रियों और रोजाना सफर करने वालों को राहत मिल सके।
पहले इन ट्रेनों को 15 सितंबर तक चलाने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से इन्हें समय से पहले ही बंद करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर पानी भर जाने और जलभराव की वजह से फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन संभव नहीं है।
जम्मू झेल रहा है मौसम की मार
नई दिल्ली से कटरा जाने वाली नियमित ट्रेनें भी बीच रास्ते में रोक दी गई हैं क्योंकि जम्मू क्षेत्र में रेल सेवाएं लगातार नौ दिनों से बाधित हैं। 26 अगस्त को अचानक आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद पठानकोट-जम्मू रेलखंड को नुकसान पहुंचा था। पटरियां खिसक गईं और उनमें दरारें आ गईं, जिसकी वजह से अभी तक ट्रेनों का संचालन बहाल नहीं हो सका है। वहीं रेलवे ने ट्रेनों की रुकावट के बीच फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। बीते चार दिनों में सात स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, जिनसे 5,700 से ज़्यादा लोग जम्मू से अपने घरों तक पहुंचे।
माता वैष्णो देवी की यात्रा पर असर
बता दें कि जम्मू में 26 अगस्त से जारी लगातार बारिश के कारण रेल और सड़क दोनों यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया। पिछले हफ़्ते जम्मू में एक ही दिन में 380 मिमी बारिश हुई, जो 1910 के बाद की सबसे ज़्यादा बारिश मानी जा रही है। लगातार बारिश और लैंडस्लाड से रेल सर्विस प्रभावित होने का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। यह यात्रा फिलहाल नौ दिनों के लिए रोक दी गई है। 26 अगस्त को कटरा के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे हालात और बिगड़ गए। अधिकारियों का कहना है कि रास्ते की मरम्मत का काम जारी है, लेकिन मौसम से हुई भारी तबाही को देखते हुए सेवाओं को पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।