Get App

VIDEO: हिमाचल में बारिश से फिर तबाही, मलाणा में डैम टूटा, बह गए ट्रक और बड़े-बड़े मशीन

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण मलाणा-I जलविद्युत परियोजना का एक सहायक बांध टूट गया। इसके बाद अचानक पानी का तेज़ बहाव आया, जिसने आसपास खड़े बड़े-बड़े उपकरणों और गाड़ियों को बहा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 6:29 PM
VIDEO: हिमाचल में बारिश से फिर तबाही, मलाणा में डैम टूटा, बह गए ट्रक और बड़े-बड़े मशीन
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण मलाणा-I हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का एक सहायक डैम टूट गया।

Himachal Landslide: भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड हिमाचल में इन दिनों बहुत बड़ी समस्या बन गए हैं। ये आपदाएं न सिर्फ लोगों की जिंदगी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही हैं। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में मलाणा-I हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का एक सहायक डैम (कोफरडैम) भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ से टूट गया। इस खतरनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बांध टूटते ही तेज़ बहाव से नीचे के इलाकों में हड़कंप मच गया। बहते पानी ने वहां खड़ी बड़ी मशीनों और गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक हाइड्रा क्रेन, डम्पर ट्रक, रॉक ब्रेकर और एक कार या कैंपर शामिल थे। वीडियो में पानी के ज़बरदस्त बहाव को साइट पर कहर बरपाते और मलबे को बहाते हुए साफ देखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें