Himachal Pradesh Flood: उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से जम्मू से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब तक भयंकर बारिश से लोग बेहाल हो गए हैं। कहीं बादल फट रहा है, तो कहीं भूस्खलन हो रहा है और कहीं बाढ़ से लोग जूझ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में तो पिछले कई दिनों से जारी बारिश से बचने के लिए लोग यहां प्रसिद्ध हिडिंबा माता के मंदिर में पहुंच गए हैं। लोग उनसे प्राकृतिक आपदा से बचाने की गुहार लगा रहे हैं।