Get App

Himachal Pradesh: 'गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे'! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने, प्रोफेसर पर लगाए आरोप

पिता ने बताया कि उत्पीड़न और धमकियों के कारण उनकी बेटी बेहद डरी हुई और मानसिक रूप से परेशान हो गई, जिसके चलते उसकी सेहत में गंभीर गिरावट आई। उसकी हालत बिगड़ने पर शुरू में हिमाचल प्रदेश के कई अस्पतालों में उसका इलाज किया गया। बाद में उसे लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 26 दिसंबर, 2025 को इलाज के दौरान उसका निधन हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 9:07 PM
Himachal Pradesh: 'गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे'! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने, प्रोफेसर पर लगाए आरोप
Himachal Pradesh: 'गलत तरीके से छूते थे, पीछे पड़ जाते थे'! मौत से पहले का छात्रा का वीडियो आया सामने

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के कारण जान गंवाने वाली 19 साल की छात्रा ने अपनी मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अपने साथ हुई खौफनाक घटना के बारे में बताया। कॉलेज में रैगिंग और छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक कॉलेज प्रोफेसर और तीन छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 18 सितंबर, 2025 को उनकी बेटी को तीन सीनियर छात्राओं, हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने पीटा था, जबकि कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं।

पिता ने बताया कि उत्पीड़न और धमकियों के कारण उनकी बेटी बेहद डरी हुई और मानसिक रूप से परेशान हो गई, जिसके चलते उसकी सेहत में गंभीर गिरावट आई।

उसकी हालत बिगड़ने पर शुरू में हिमाचल प्रदेश के कई अस्पतालों में उसका इलाज किया गया। बाद में उसे लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 26 दिसंबर, 2025 को इलाज के दौरान उसका निधन हो गया।

इस बीच, आरोपी प्रोफेसर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। प्रोफेसर ने कहा कि छात्र ने पिछले शैक्षणिक सत्र में उनसे पढ़ाई की थी और वह वर्तमान सत्र में उनकी स्टूडेंट नहीं है। कुछ शिक्षकों ने तो प्रोफेसर का समर्थन भी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें