Pahalgam Terror Attack : 22 अप्रैल का दिन देश के इतिहास में काला दिन साबित हुआ। इस दिन आतंकवादियों ने अचानक पहलगाम के मासूम पर्यटकों पर हमला बोल दिया और उनका धर्म पूछकर गोली मारी। इस कायराना हमले में 26 मासूमों लोगों की हत्या की गई। वहीं इस हमले के बाद आतंकियों और उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहीं से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। यह पहलगाम हमले के बाद की गई छठी बड़ी कार्रवाई है।