Get App

कुछ सेकंड में मलबे में तब्दील हुआ घर...पहलगाम हमले के बाद एक और आतंकी का ठिकाना जमींदोज

Pahalgam Terror Attack : अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फारूक अहमद तड़वा का घर गिरा दिया गया। नागरी कोट में एक जोरदार विस्फोट के जरिए यह कार्रवाई की गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 11:13 PM
कुछ सेकंड में मलबे में तब्दील हुआ घर...पहलगाम हमले के बाद एक और आतंकी का ठिकाना जमींदोज
पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन में सेना, एक और आतंकी का ठिकाना तबाह

Pahalgam Terror Attack : 22 अप्रैल का दिन देश के इतिहास में काला दिन साबित हुआ। इस दिन आतंकवादियों ने अचानक पहलगाम के मासूम पर्यटकों पर हमला बोल दिया और उनका धर्म पूछकर गोली मारी। इस कायराना हमले में 26 मासूमों लोगों की हत्या की गई। वहीं इस हमले के बाद आतंकियों और उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद के घर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। फारूक फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहीं से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। यह पहलगाम हमले के बाद की गई छठी बड़ी कार्रवाई है।

मलबे में तब्दील हुआ आतंकी का घर

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फारूक अहमद तड़वा का घर गिरा दिया गया। नागरी कोट में एक जोरदार विस्फोट के जरिए यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और कुपवाड़ा में अब तक छह आतंकवादियों के घर विस्फोटक लगाकर गिराए जा चुके हैं। यह कदम केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

पांच से ज्यादा आंतकी होने का शक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें