Get App

Bihar Elections: बिहार वोटर लिस्ट में आपका नाम गायब है? जानिए कैसे करें आसानी से नाम जोड़ने के लिए आवेदन

Bihar Elections: बिहार में हाल ही में जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कई लाखों मतदाताओं के नाम कट गए हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो चिंता न करें, चुनाव आयोग ने नाम जोड़ने की प्रक्रिया सरल बनाई है। आप आधिकारिक वेबसाइट या बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से अपने नाम की जांच कर सकते हैं।

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 3:01 PM
Bihar Elections: बिहार वोटर लिस्ट में आपका नाम गायब है? जानिए कैसे करें आसानी से नाम जोड़ने के लिए आवेदन

बिहार में हाल ही में चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 2025 जारी कर दी है। इस ड्राफ्ट लिस्ट में कुल 65.64 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इससे वोटर संख्या घटकर 7.24 करोड़ हो गई है, जबकि पहले यह 7.89 करोड़ थी। खासकर पटना, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिलों से सबसे ज्यादा नाम हटाए गए हैं।

अगर इस नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है या कट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने नाम फिर से जोड़वाने की पूरी प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। आप घर बैठे या अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के जरिए अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

स्टेप 1: वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचें

- आप आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर ‘Search Your Name in Draft Roll’ में अपने जिले, विधानसभा क्षेत्र और EPIC नंबर के जरिए नाम आसानी से खोज सकते हैं।

- अगर आप ऑफलाइन चेक करना चाहते हैं तो अपने इलाके के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करें, जिनके पास ड्राफ्ट लिस्ट की हार्ड कॉपी होती है।

स्टेप 2: नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो Form 6 के जरिए दावा करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें