Delhi Fire Broke: दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर आग लगने की घटना सामने आई है। आग की चपेट में आने से एक हाउसकीपिंग स्टाफ की दम घुटकर मौत हो गई, जबकि फायर ब्रिगेड ने शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, दोपहर को अस्पताल में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए।