IND vs PAK: एशिया कप 2025 में क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आज एक बार फिर आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद, अब भारत और पाकिस्तान सुपर-4 की जंग में भिड़ने के लिए तैयार हैं। पिछले मैच में भारत की सात विकेट से बड़ी जीत और उसके बाद हुए 'हैंडशेक विवाद' ने इस मुकाबले के लिए माहौल को और भी गरमा दिया है। दोनों टीमों का इस बार बहुत कुछ दांव पर लगा है। इस मैच में जो टीम जीतेगी, उसका फाइनल खेलना पक्का हो जाएगा।