भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष में तुर्किये का सपोर्ट पाकिस्तान के साथ रहा। उसने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई की आलोचना की। भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर तुर्किये के ड्रोनों का इस्तेमाल भी किया था। इसके बाद देश में तुर्किये के खिलाफ आक्रोश है। कई संस्थानों ने तुर्किये की यूनिवर्सिटीज के साथ समझौतों को रद्द कर दिया है। इस कड़ी में ताजा नाम IIT बॉम्बे का है।