IMD Red alert in Himachal: हिमाचल प्रदेश के चार से छह जिलों में भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी गया किया है। इसके साथ ही भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और जलाशयों के उफान पर होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने रविवार (31 अगस्त) को ऊना, बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार (1 सितंबर) को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बारिश होने की आशंका जताई है।