Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने 15 मई को देश के कई राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, गुरुवार को 20 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। महाराष्ट्र में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के लिए पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव देखने को मिल सकती है जिससे आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।