Get App

IMD Weather Update: महाराष्ट्र में तेज हवा के साथ बारिश, यूपी-बिहार के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट

IMD Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने 14 मई को जारी अपने बयान में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को बंगाल की खाड़ी पहुंच गया। इसके साथ ही मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 15, 2025 पर 11:58 AM
IMD Weather Update: महाराष्ट्र में तेज हवा के साथ बारिश, यूपी-बिहार के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट
15 मई को UP, बिहार और राजस्थान के कई जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने 15 मई को देश के कई राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, गुरुवार को 20 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। महाराष्ट्र में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के लिए पहले ही येलो अलर्ट जारी किया गया है। शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव देखने को मिल सकती है जिससे आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में आंधी के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IMD ने उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में हीट वेव (लू) चलने की भी संभावना जताई हैं। UP के 19 और बिहार के 23 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा।

बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया है मानसून: IMD

मौसम विभाग (IMD) ने 14 मई को जारी अपने बयान में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को बंगाल की खाड़ी पहुंच गया। इसके साथ ही मानसून 27 मई को केरल में दस्तक देगा। यानी देश के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में जल्द ही मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है। IMD ने यह भी बताया कि मानसून ने 13 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर दस्तक दी थी।

UP के 19 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, प्रदेश के 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट है। 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। लू की वजह से अगले दो दिनों में तापमान 44°C के पार पहुंचने का अनुमान है। संभावना ये जताई गई है कि, आने वाले तो दिनों में प्रदेश के तराई क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है।

बिहार के मौसम का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें