Get App

Sachin Tendulkar: क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष? दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी

Sachin Tendulkar: बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष को लेकर चर्चाए तेज हैं। ऐसी खबरें थी सचिन तेंदुलकर इस पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन उनकी प्रबंधन कंपनी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया। आइए जानते हैं सचिन की टीम ने क्या कहा

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:14 PM
Sachin Tendulkar: क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे बीसीसीआई के अध्यक्ष? दिग्गज खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी
तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म ने इन सभी बातों को निराधार बताया

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, ये पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं। रिपोट्स के मुताबिक, बोर्ड किसी बड़े भारतीय क्रिकेटर को अपना नया अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। हाल ही में सचिन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म ने इन सभी बातों को निराधार बताया है।

मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में 70 साल की उम्र पूरी होने के साथ ही खत्म हो गया है। रोजर बिन्नि को अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया था। वहीं बीसीसीआई 28 सितंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चुनाव कराने जा रहा है।

सचिन ने क्या कहा

एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बयान जारी करते हुए कहा, "हमारे ध्यान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामित किए जाने या इस पद पर विचार किए जाने से जुड़ी कुछ खबरें और अफवाहें सामने आ रही हैं। हम साफ करना चाहते हैं कि ऐसी कोई बात बिल्कुल भी नहीं है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस तरह की बेबुनियाद अटकलों पर ध्यान न दें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें