Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, ये पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं। रिपोट्स के मुताबिक, बोर्ड किसी बड़े भारतीय क्रिकेटर को अपना नया अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रहा है। वहीं एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है। दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। हाल ही में सचिन ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म ने इन सभी बातों को निराधार बताया है।