बिहार चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार (11 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को "भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह" बताते हुए कहा कि CM रिटायर्ड अफसरों के साथ मिल कर बिहार को लूट रहे हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।