79वें स्वतंत्रता दिवस पर, प्राइवेट सेक्टर की ड्रोन बनाने वाली कई कंपनियों को ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। पुरस्कार हासिल करने वालों में Raphe MPhibr के CEO विवेक मिश्रा, IIO टेक्नोलॉजीज के प्रमुख सनी शर्मा, वेक्टर विंग्स के साहिल बलूजा और काउंटर ड्रोन गन्स के हर्षद दवे शामिल थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, प्राइवेट सेक्टर की कई कंपनियों ने डिफेंस सर्विस को इक्विपमेंट, पर्सनल और कुछ खास तरह की सहायता प्रदान की थी।