Get App

India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद पहली बार मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के DGMO, इन मुद्दों पर होगी बात

India-Pakistan Ceasefire: भारतीय डीजीएमओ ने वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और 7 मई के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के हमलों पर भारत की जवाबी कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। डीजीएमओ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने ही पहले हॉटलाइन पर बात करके सीजफायर की बात की थी। वहीं आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ दोपहर 12 बजे मिलने वाले है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 12, 2025 पर 10:01 AM
India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद पहली बार मिलेंगे भारत-पाकिस्तान के DGMO, इन मुद्दों पर होगी बात
आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की होगी मुलाकात

शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया। इससे सीमा पर फिर से तनाव बढ़ गया। पाकिस्तान की ओर से कुछ छोटे ड्रोन हमले हुए, जिनका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। इसके बाद फिलहाल अभी सीमा पर शांति है। पाकिस्तान की ओर से आज सुबह कोई ड्रोन हमला नहीं किया गया। वहीं आज भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ चौधरी दोपहर 12 बजे मिलने वाले है।

इस बैठक में 10 मई की शाम हुए सीजफायर पर बात होगी। इस समझौते के तहत पिछले चार दिनों से जारी सैन्य तनाव, सीमा पार ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकने पर दोनों देश राजी हुए थे। बता दें भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान ने फिर समझौते का उल्लंघन किया, तो इस बार और सख्त जवाब दिया जाएगा।

सेना ने दी ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी

भारतीय डीजीएमओ ने वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और 7 मई के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान के हमलों पर भारत की जवाबी कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने पिछले चार दिनों की पूरी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने कैसे सख्त कार्रवाई की, जिससे पाकिस्तान को सीजफायर की अपील करनी पड़ी। डीजीएमओ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने ही पहले हॉटलाइन पर बात करके सीजफायर की बात की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें