India-Pakistan Clash Timeline: भारत की सीमा पर करीब 100 घंटों तक भीषण गोलाबारी, ड्रोन और हवाई हमलों के बाद, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 'सीजफायर समझौता' हो गया। हालांकि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद होने की घोषणा के कुछ समय बाद, सीमावर्ती क्षेत्रों में कई स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की सूचना मिली। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।