पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि मेडिकल वीजा को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे। इसका मतलब है कि जो भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा तक भारत नहीं छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।