Get App

भारत-चीन के बीच रिश्तो को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने से शुरु हो सकती है ये सर्विस

India-China Relations : कोविड-19 महामारी के बाद भारत और चीन के बीच सीधी यात्री उड़ानें बंद कर दी गई थीं, जिसके कारण यात्रियों को हांगकांग या सिंगापुर जैसे दूसरे देशों से होकर यात्रा करनी पड़ती थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 8:35 PM
भारत-चीन के बीच रिश्तो को लेकर आई बड़ी खबर, अगले महीने से शुरु हो सकती है ये सर्विस
भारत और चीन के रिश्ते धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं।

India-China Relations : भारत और चीन के रिश्ते धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद रिश्ते खराब हो गए थे। मगर अब भारत चीन के रिश्तों में गर्माहट देखने को मिल रही है। अब खबर आ रही है कि, भारत और चीन अगले महीने की शुरुआत में सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू कर सकते हैं। इस कदम को दोनों देशों के रिश्तों में सुधार का संकेत माना जा रहा है

सामने आई ये बड़ी खबर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और चीन अगले महीने से सीधी उड़ानें दोबारा शुरू कर सकते हैं। एयरलाइनों को कम समय में चीन के लिए उड़ानों की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन उड़ानों की शुरुआत अगस्त के अंत तक हो सकती है। आधिकारिक घोषणा भी संभव है, जो चीन में अगस्त के अंत में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान की जा सकती है

कोविड के दौरान बंद हुई थी फ्लाइट

कोविड-19 महामारी के बाद भारत और चीन के बीच सीधी यात्री उड़ानें बंद कर दी गई थीं, जिसके कारण यात्रियों को हांगकांग या सिंगापुर जैसे दूसरे देशों से होकर यात्रा करनी पड़ती थी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत के दौरान “अभी भी कुछ रुकावट आ सकती है” और उड़ानें कब शुरू होंगी, इसका सही समय तय नहीं है। अगर सीधी उड़ानें बहाल होती हैं, तो एयर इंडिया और इंडिगो फिर से चीन के लिए सेवाएं शुरू कर सकती हैं। उड़ानें बंद होने से पहले, एयर इंडिया और इंडिगो के साथ एयर चाइना, चाइना सदर्न और चाइना ईस्टर्न जैसी चीनी एयरलाइंस भी दोनों देशों के बड़े शहरों के बीच उड़ानें संचालित करती थीं।

गलवान के बाद रिश्तों में आया था खटास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें