Get App

India May PMI Data : मई में सर्विसेज PMI 3 महीने के हाई पर रही, अप्रैल के 58.7 से बढ़कर 58.8 पर आई

India's Services PMI : देश के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विपरीत रहा है। मैन्युफैक्चरिंग PMI मई महीने में 57.6 के स्तर पर रहने के साथ तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 12:11 PM
India May PMI Data : मई में सर्विसेज PMI 3 महीने के हाई पर रही, अप्रैल के 58.7 से बढ़कर 58.8 पर आई
ट्रम्प के टैरिफ के खतरे के बावजूद, कुछ अच्छी बातें भी हुई हैं। एक्सपोर्ट ग्रोथ तीन सालों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। भारत टैरिफ के खतरे से बचने के लिए अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर फोकस कर रहा है

Services activity data for May : 4 जून को एक प्राइवेट सर्वे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि मई में तेजी से बढ़ी है और यह अप्रैल के 58.7 से बढ़कर तीन महीने के हाई 58.8 पर पहुंच गई है। HSBC इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स लगातार चार महीनों से 58 के लेवल से ऊपर बना हुआ है।

गौरतलब है कि 50 का स्तर सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार और संकुचन के विभाजक रेखा का काम करता है। यानी सर्विसेज PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार का संकेत देती है। जबकि 50 से नीचे की रीडिंग सर्विस सेक्टर की गतिविधि में संकुचन का संकेत होती है।

मई में कंपोजिट PMI अप्रैल के 59.7 से घटकर 59.3 के स्तर पर रही है। कंपोजिट पीएमआई, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और सर्विसेज पीएमआई का योग होती है।

देश के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विपरीत रहा है। मैन्युफैक्चरिंग PMI मई महीने में 57.6 के स्तर पर रहने के साथ तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है। बढ़ती लागत और भारत-पाकिस्तान संघर्ष ने आर्थिक गतिविधि पर दबाव डाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें