Services activity data for May : 4 जून को एक प्राइवेट सर्वे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि मई में तेजी से बढ़ी है और यह अप्रैल के 58.7 से बढ़कर तीन महीने के हाई 58.8 पर पहुंच गई है। HSBC इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स लगातार चार महीनों से 58 के लेवल से ऊपर बना हुआ है।