Get App

भारत ने नहीं रोकी कोई US डिफेंस डील, रक्षा मंत्रालय ने खबरों का किया खंडन, बताया- झूठी और मनगढ़ंत

न्यूज एजेंसी Reuters ने अपनी रिपोर्ट में मामले का जानकारी रखने वाले दो भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि भारत आने वाले हफ्तों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कुछ खरीदों की घोषणा के लिए वाशिंगटन भेजने की योजना बना रहा था, लेकिन अब यह यात्रा रद्द कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 6:00 PM
भारत ने नहीं रोकी कोई US डिफेंस डील, रक्षा मंत्रालय ने खबरों का किया खंडन, बताया- झूठी और मनगढ़ंत
ट्रंप के टैरिफ के बाद भारत का बड़ा एक्शन, अमेरिक से हथियार खरीदने लगाई रोक (FILE PHOTO)

भारत के रक्षा मंत्रालय ने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भारत ने अमेरिका से होने वाली डिफेंस डील पर रोक लगा दी है। इससे पहले न्यूज एजेंसी Reuters ने मामले से जुड़े तीन भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया था कि नई दिल्ली ने नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को फिलहाल टाल दिया है।

हालांकि, अब न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के बयान के हवाले से कहा, "भारत की तरफ से अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह साफ किया जाता है कि खरीद के अलग-अलग मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है।"

Reuters ने अपनी रिपोर्ट में बताया था, "दो लोगों ने बताया कि भारत आने वाले हफ्तों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कुछ खरीदों की घोषणा के लिए वाशिंगटन भेजने की योजना बना रहा था, लेकिन अब यह यात्रा रद्द कर दी गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें