भारत के रक्षा मंत्रालय ने उन खबरों का खंडन कर दिया है, जिसमें ऐसा दावा किया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भारत ने अमेरिका से होने वाली डिफेंस डील पर रोक लगा दी है। इससे पहले न्यूज एजेंसी Reuters ने मामले से जुड़े तीन भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया था कि नई दिल्ली ने नए अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को फिलहाल टाल दिया है।