भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर अभी शांति दिख रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान ने नौ आतंकी ठिकानों को बड़ा हमला बोला था और आतंकियों को सफाया कर दिया था। उसके बाद पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब भारत ने जोरदार तरीके से दिया। वहीं अब दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। भारत, अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में टीम भेजी जाएगी। यह पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले नए सबूत सौंपेगी।