Get App

Asia Cup 2025: 'यूएई के खिलाफ बुमराह खेलें तो हड़ताल करूंगा, पूर्व दिग्गज जडेजा ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुमराह को लेकर एक बड़ी बात कही है। वहीं इरफान पठान ने भी अपनी राय रखी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 5:14 PM
Asia Cup 2025: 'यूएई के खिलाफ बुमराह खेलें तो हड़ताल करूंगा, पूर्व दिग्गज जडेजा ने दिया बड़ा बयान
यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही है

Jasprit Bumrah: भारत एशिया कप 2025 में आज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। यूएई के खिलाफ भारतीय टीम का प्लेइंग 11 कैसा होगा, ये चर्चा में बना हुआ है। मैच से पहले खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। वहीं गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए थे। यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बुमराह को लेकर एक बड़ी बात कही है।

अजय जडेजा ने क्या कहा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा यूएई के खिलाफ पहले मैच में जसप्रीत बुमराह को खिलाने के फैसले से सहमत नहीं हैं। अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, “बुमराह को खिलाने की क्या जरूरत है? आमतौर पर तो आप उसे रूई के फाहे में लपेटकर रखते हैं, फिर यूएई के खिलाफ भी वही चाहिए? अगर उसे बचाकर रखना है तो ऐसे मैचों में ही आराम दीजिए। तर्क तो यही कहता है, लेकिन हम अक्सर तर्क की बजाय कुछ और सोचते हैं।”

बुमराह खेले तो स्ट्राइक पर जाऊंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें