IndiGo Crisis: इंडिगो पर सरकार की सख्त कार्रवाई! DGCA ने की उड़ानों में 5% की कटौती, एयरलाइन को रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने के निर्देश

Indigo Flight Cancellation: एविएशन रेगुलेटर DGCA ने आदेश दिया है कि इंडिगो एयरलाइन अपनी रोजाना की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती करे। फिलहाल इंडिगो रोजाना करीब 2,200 से 2,300 फ्लाइट संचालित करती है। ऐसे में अब इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 2:27 PM
Story continues below Advertisement
Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी

Indigo Flight Cancellation: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एविएशन रेगुलेटर ने आदेश दिया है कि इंडिगो अपनी रोजाना की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती करे। फिलहाल, इंडिगो रोजाना करीब 2,200 से 2,300 फ्लाइट संचालित करती है। ऐसे में अब इंडिगो की रोज करीब 110 से 115 उड़ानें कम कर दी जाएंगी। डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर 2025 से बड़े पैमाने पर उड़ान व्यवधानों के बाद एयरलाइन इंडिगो की फ्लाइट सेवाओं में पांच प्रतिशत की कटौती है।

एविएशन रेगुलेटर ने इस संबंध में मंगलवार (9 दिसंबर) को एक आदेश जारी किया। बयान के अनुसार, सभी क्षेत्रों में उड़ानों में कटौती की गई है खासकर उच्च मांग वाले मार्गों पर...। इंडिगो को बुधवार 10 दिसंबर की शाम पांच बजे तक डीजीसीए को संशोधित शेड्यूल पेश करने का भी निर्देश दिया गया है।

इससे पहले नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि सरकार चालू शीतकालीन कार्यक्रम के तहत इंडिगो द्वारा जिन रूट्स पर उड़ान सेवाएं संचालित की जाती हैं उन्हें कम किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 के शीतकालीन कार्यक्रम के तहत विमानन कंपनी प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं।


एयरलाइन उतनी फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं कर पा रही थी जितनी उसे चलाने की मंजूरी मिली थी। पिछले सात दिनों से लगातार कैंसलेशन की वजह से ऑपरेशन में दिक्कतरही है। यही वजह है कि एयरलाइन को 10 दिसंबर को शाम 5 बजे तक एक रिवाइज्ड शेड्यूल जमा करने के लिए भी कहा गया है

सूत्रों के अनुसार, DGCA के आदेश के अलावा, एयरलाइन को और भी फ्लाइट कटौती का सामना करना पड़ सकता है। सरकार जल्द ही इस बारे में एक अपडेटेड नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। 8 दिसंबर को जारी एक औपचारिक नोटिस में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने कहा कि उसने फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसलेशन के कारण बड़े पैमाने पर हुई दिक्कतों को देखते हुए इंडिगो के अप्रूव्ड विंटर शेड्यूल 2025 की समीक्षा की।

आदेश में बताया गया कि एयरलाइन की मंजूर क्षमता और उसके असल ऑपरेशन के बीच काफी अंतर पाया गया। आदेश के अनुसार, विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो को नवंबर 2025 के लिए कुल 64,346 फ्लाइट्स के साथ 15,014 साप्ताहिक डिपार्चर की मंजूरी दी गई थी।

हालांकि, एयरलाइन द्वारा सबमिट किए गए ऑपरेशनल डेटा से पता चला कि उसने उस महीने में 59,438 फ्लाइट्स ऑपरेट कीं, जिसमें 951 कैंसलेशन रिकॉर्ड किए गए। रेगुलेटर ने यह भी बताया कि समर शेड्यूल 2025 की तुलना में विंटर 2025 के लिए अपने शेड्यूल में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अनुमति मिलने के बावजूद इंडिगो उतने एयरक्राफ्ट नहीं उड़ा रही थी जितने उसने बताए थे।

नोटिस में कहा गया है, "एयरलाइन अक्टूबर 2025 में केवल 339 एयरक्राफ्ट और नवंबर 2025 में 344 एयरक्राफ्ट ऑपरेट कर पाई। जबकि मंज़ूरी 403 एयरक्राफ्ट के बताए गए फ्लीट के आधार पर दी गई थी।" DGCA ने कहा, "इससे यह अनुमान लगाया जाता है कि इंडिगो ने विंटर शेड्यूल 24 (WS 24) की तुलना में अपने डिपार्चर में 9.66 प्रतिशत और समर शेड्यूल 25 (SS 25) के संबंध में 6.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एयरलाइन इन शेड्यूल को कुशलता से ऑपरेट करने की क्षमता नहीं दिखा पाई है।ठ

इंडिगो को निर्देश दिया गया है कि सभी सेक्टरों में शेड्यूल को 5 फीसदी कम किया जाए। खासकर किसी भी सेक्टर में सिंगल-फ्लाइट ऑपरेशन से बचा जाए। यह कार्रवाई देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के लिए बढ़ते ऑपरेशनल संकट के बीच हुई है।

न्यूज़ एजेंसी PTI के अनुसार, इंडिगो ने अकेले मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से लगभग 180 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जो लगातार आठवें दिन गंभीर रुकावटों का संकेत है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर 58 फ्लाइट्स कैंसिल की गई। जबकि बेंगलुरु में 121 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं।

इस संकट के कारण सरकार इंडिगो के कुछ रूट्स को दूसरी घरेलू एयरलाइंस को फिर से बांटने पर भी विचार कर रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार इंडिगो के विंटर स्लॉट निश्चित रूप से कम करेगी।

ये भी पढ़ें- IndiGo Crisis: इंडिगो के टॉप अधिकारियों पर एक्शन की तैयारी, CEO और COO को तलब करेगा DGCA पैनल

PTI द्वारा बताए गए एयरपोर्ट डेटा के अनुसार, इंडिगो, जो 90 से अधिक घरेलू और 40 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन पर रोज़ाना 2,200 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। एयरलाइन ने सोमवार को छह प्रमुख एयरपोर्ट से 560 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।