Get App

IndiGo ने 30 विमानों के लिए Airbus को दिया ऑर्डर, इतने करोड़ की हुई डील, कंपनी का ये बड़ा प्लान

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि कंपनी ने 30 एयरबस ए350-900 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर दिया है। यह फैसला इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की योजना का हिस्सा है। इंडिगो ने अप्रैल में भी 30 ए350 विमानों का ऑर्डर दिया था और 70 और विमान ऑर्डर करने का विकल्प रखा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 10:12 PM
IndiGo ने 30 विमानों के लिए Airbus को दिया ऑर्डर, इतने करोड़ की हुई डील, कंपनी का ये बड़ा प्लान
इस डील की कीमत करीब ₹40,000 करोड़ बताई जा रही है।

इंडिगो ने रविवार को बताया कि उसने एयरबस कंपनी से 30 और बड़े A350s विमान खरीदने का पक्का ऑर्डर दिया है। अब इन वाइड-बॉडी विमानों की कुल संख्या 60 हो गई है। यह फैसला इंडिगो ने तब लिया जब उसने उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में अपनी लंबी दूरी की उड़ानों का विस्तार करने के लिए एयर फ्रांस-केएलएम, वर्जिन अटलांटिक और डेल्टा एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है। इस डील की कीमत 4 से 5 बिलियन डॉलर (करीब ₹40,000 करोड़) बताई जा रही है।

कंपनी ने यह फैसला अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को और अधिक शहरों तक पहुंचाने के लिए किया है। शनिवार को सरकार ने इंडिगो को तुर्किश एयरलाइंस के साथ अपने विमान लीज समझौते को समाप्त करने का निर्देश दिया था। यह निर्णय भारत और तुर्की के बीच बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच लिया गया है।

Airbus को दिया ऑर्डर

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि कंपनी ने 30 एयरबस ए350-900 विमानों के लिए पक्का ऑर्डर दिया है। यह फैसला इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार की योजना का हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें