इंडिगो ने रविवार को बताया कि उसने एयरबस कंपनी से 30 और बड़े A350s विमान खरीदने का पक्का ऑर्डर दिया है। अब इन वाइड-बॉडी विमानों की कुल संख्या 60 हो गई है। यह फैसला इंडिगो ने तब लिया जब उसने उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में अपनी लंबी दूरी की उड़ानों का विस्तार करने के लिए एयर फ्रांस-केएलएम, वर्जिन अटलांटिक और डेल्टा एयरलाइंस के साथ साझेदारी की है। इस डील की कीमत 4 से 5 बिलियन डॉलर (करीब ₹40,000 करोड़) बताई जा रही है।
