Get App

Indore Cleanest City: इंदौर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ सिटी घोषित, ये हैं भारत के सबसे साफ शहर, देखें लिस्ट

Indore Cleanest City: भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को सुपर स्वच्छ लीग की पहली कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इंदौर को पुरस्कृत किया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने यह अवार्ड ग्रहण किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:36 PM
Indore Cleanest City: इंदौर लगातार 8वीं बार सबसे स्वच्छ सिटी घोषित, ये हैं भारत के सबसे साफ शहर, देखें लिस्ट
Indore Cleanest City: लगातार 8 सालों से स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप पर रहा इंदौर इस बार भी पहले स्थान पर है

Indore Cleanest City: भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 (Swachh Survekshan 2025) में एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए देश का सबसे साफ शहर होने का खिताब हासिल कर लिया है। लगातार 8 सालों से स्वच्छता की रैंकिंग में टॉप पर रहा इंदौर इस बार भी पहले स्थान पर है। टॉप टेन लिस्ट में सूरत और नवी मुंबई ने भी जगह बनाई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सुपर स्वच्छ लीग की पहली कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इंदौर को पुरस्कृत किया।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने यह अवार्ड ग्रहण किया। इंदौर के बाद गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के नवी मुंबई का स्थान है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 'स्वच्छ सर्वेक्षण' के नतीजे गुरुवार (17 जुलाई) को घोषित किए गए। बता दें कि इंदौर की डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था और जनभागीदारी मॉडल पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

तीन से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश का नोएडा पहले स्थान पर है। जबकि चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और मैसूर तीसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें