CWG 2030: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की बोली को औपचारिक मंजूरी दे दी है। बुधवार को अपनी विशेष बैठक में इस पर मुहर लगी। इस कदम के साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगा। IOA ने अहमदाबाद को मेजबान शहर के तौर पर प्रस्तावित किया है।