आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नौकरी करने वाले ज्यादातर लोग तनाव और असंतोष से जूझते नजर आते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी रोजमर्रा की दौड़-भाग छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं। लेकिन असली मुश्किल तब आती है जब ये सोचने की बारी आती है कि आखिर कौन-सा काम ऐसा होगा जो कम खर्च में शुरू किया जा सके और साथ ही लंबे समय तक चले भी। अक्सर यही दुविधा लोगों को कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर देती है। अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।