Get App

US Open 2025: अल्कारेज ने सिनर को हराकर जीता यूएस ओपन 2025 का खिताब, बने दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर

Alcaraz & Sinner: इस साल यह तीसरी बार था जब अल्कारेज और सिनर किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने-सामने थे। इस सीजन में सभी चार ग्रैंड स्लैम खिताब इन दोनों ने ही अपने नाम किए है। सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब जीता, जबकि अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन और अब यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:03 AM
US Open 2025: अल्कारेज ने सिनर को हराकर जीता यूएस ओपन 2025 का खिताब, बने दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर
मैच की शुरुआत से ही अल्कारेज ने अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने पहले ही गेम में सिनर की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया

US Open 2025: स्पेन के टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन 2025 का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी यानिक सिनर को चार सेटों के एक जोरदार मैच में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हरा दिया। इस जीत के साथ अल्कारेज ने न सिर्फ अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, बल्कि वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं।

शुरुआत से ही अल्कारेज ने बनाए रखा दबदबा

मैच की शुरुआत से ही अल्कारेज ने अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने पहले ही गेम में सिनर की सर्विस तोड़ी और पहला सेट 6-2 से आसानी से जीत लिया। हालांकि, सिनर ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और अल्कारेज की सर्विस तोड़ते हुए 6-3 से सेट अपने नाम कर लिया। लेकिन, तीसरे सेट में अल्कारेज ने फिर से वापसी करते हुए सिनर को बुरी तरह हराया और 6-1 से सेट जीत लिया। सिन्नर किसी तरह अपनी सर्विस बचा पाए और ‘बैगल’ (0 पर हारना) होने से बच गए। चौथे और आखिरी सेट में भी अल्कारेज ने सिनर को मौका नहीं दिया और उनकी सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई। आखिरी में उन्होंने एक ऐस (ace) के साथ मैच खत्म कर दिया और अपनी शानदार जीत पक्की कर ली।

एक साल में ग्रैंड स्लैम के तीसरे फाइनल में थे आमने-सामने 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें