फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल ने एलियांज यूरोप बी.वी. के साथ एक ज्वाइंटवेंचर करार पर हस्ताक्षर किए हैं, 9 सितंबर को की गई एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि इस करार के तहत भारत में रि-इंश्योरेंस कारोबार करने के लिए एक घरेलू रि-इंश्योरेंस ज्वाइंटवेंचर 'एलियांज जियो रीइंश्योरेंस' (AJRL) की स्थापना की गई है।