Get App

IRDAI को नहीं मिल पा रहा नया चेयरपर्सन, इस एक वजह से नाम वापस ले रहे कैंडिडेट

IRDAI में चेयरपर्सन का पद 14 मार्च, 2025 से खाली है। रिक्रूटमेंट प्रोसेस मार्च 2025 में ही शुरू कर दी गई थी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी। IRDAI की शुरुआत 1999 में हुई थी और उस वक्त इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 11:50 PM
IRDAI को नहीं मिल पा रहा नया चेयरपर्सन, इस एक वजह से नाम वापस ले रहे कैंडिडेट
साल 2001 में IRDAI के पहले फुल टाइम चेयरपर्सन एन रंगाचारी के नेतृत्व में हेडक्वार्टर को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया।

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के लिए नया चेयरमैन ढूंढना टेढी खीर होता जा रहा है। इसकी वजह है IRDAI का हेडक्वार्टर हैदराबाद में होना। कई लोग IRDAI का चेयरपर्सन तो बनना चाहते हैं लेकिन हैदराबाद नहीं जाना चाहते। सूत्रों के अनुसार, प्रबल दावेदार अजय सेठ ने नई दिल्ली से रीलोकेट होने से मना करते हुए इस पद को अस्वीकार कर दिया है। सेठ वर्तमान में वित्त सचिव और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

हैदराबाद न जाने की इच्छा रखने वाले दावेदारों में के नागराजू भी शामिल हैं। यह भी IRDAI के चेयरपर्सन के लिए एक प्रमुख नाम हैं। नागराजू वर्तमान में वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हैं और नई दिल्ली में कार्यरत हैं।

कब से खाली है पद

IRDAI में चेयरपर्सन का पद 14 मार्च, 2025 से खाली है। पिछली बार यह पद सुभाष चंद्र खुंटिया के जाने के बाद 10 महीने तक खाली रहा था। मार्च 2022 में देबाशीष पांडा चेयरपर्सन बने थे। IRDAI चेयरपर्सन के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस मार्च 2025 में ही शुरू कर दी गई थी और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें