Get App

Jammu Kahsmir: सुरक्षा बलों ने ढेर किए तीन विदेशी आतंकी! श्रीनगर में सेना और पुलिस का ऑपरेशन महादेव

शीर्ष खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े विदेशी नागरिक थे। उन्होंने आगे कहा कि यह मुठभेड़ एक महीने तक चले इंटेलिजेंसी बेस्ड ऑपरेशन का नतीजा थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसका पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले से कोई संबंध नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:49 PM
Jammu Kahsmir:  सुरक्षा बलों ने ढेर किए तीन विदेशी आतंकी! श्रीनगर में सेना और पुलिस का ऑपरेशन महादेव
Jammu Kashmir Encounter: ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर के पास दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़े ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत शुरू की गई, जो दिन में इलाके में गोलियों की आवाजें सुनने के बाद शुरू की गई थी। सशस्त्र बलों को तीन विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद श्रीनगर के लिडवास इलाके में माउंट महादेव के पास मुठभेड़ शुरू हुई।

शीर्ष खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े विदेशी नागरिक थे। उन्होंने आगे कहा कि यह मुठभेड़ एक महीने तक चले इंटेलिजेंसी बेस्ड ऑपरेशन का नतीजा थी। हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसका पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले से कोई संबंध नहीं है।

हथियार बरामद करने और पहचान की पुष्टि के लिए जंगल वाले इलाके में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताया गया है कि ड्रोन की मदद से तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई और लाशें मिलीं।

सूत्रों ने बताया कि सेना ने दो दिन पहले दाचीगाम के जंगल में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट किया था, जिसके बाद यह अभियान शुरू किया गया। इस जानकारी की पुष्टि स्थानीय खानाबदोशों ने भी की, जिन्होंने आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें