श्रीनगर के पास दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़े ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत शुरू की गई, जो दिन में इलाके में गोलियों की आवाजें सुनने के बाद शुरू की गई थी। सशस्त्र बलों को तीन विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद श्रीनगर के लिडवास इलाके में माउंट महादेव के पास मुठभेड़ शुरू हुई।