जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल के रतन बास इलाके में सोमवार दोपहर एक खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक पुल के नीचे तीन शव मिले। यह जगह बनिहाल कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर है। मरे हुए लोग एक महिला और दो बच्चे बताए गए हैं, लेकिन रात तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस को ये जानकारी कुछ राहगीरों ने दी। पुलिस और बचाव दल तुरंत वहां पहुंचे।