PMI for July : 1 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने जुलाई में गति पकड़ी है। इस अवधि में देश का पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI) 16 महीने के उच्चतम स्तर 59.1 पर पहुंच गया, जो जून में 58.4 के स्तर पर था। यह लगातार दूसरा महीना है जब यह इंडेक्स 58 के स्तर से ऊपर रहा है। ये बढ़ती ग्लोबल अनिश्चितताओं के बावजूद देश में मजबूत फैक्ट्री गतिविधि का संकेत है।
