Justice BR Gavai became the 52nd CJI of India: जस्टिस बीआर गवई ने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ले ली है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह क्षण न केवल भारतीय न्यायपालिका के लिए, बल्कि सामाजिक न्याय के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जस्टिस गवई इस पद को संभालने वाले पहले बौद्ध और जस्टिस केजी बालकृष्णन के बाद अनुसूचित जाति समुदाय से दूसरे व्यक्ति हैं। जस्टिस बीआर गवई ने जस्टिस संजीव खन्ना की जगह ली जिनका कार्यकाल पूरा हुआ। CJI के तौर पर जस्टिस गवई का कार्यकाल अपेक्षाकृत छोटा होगा, क्योंकि उन्हें 23 नवंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होना है।