Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार (15 सितंबर) को अचानक मध्य प्रदेश पहुंचे और ग्वालियर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को उन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया, जिनमें देरी हो रही है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित इस समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की। अधिकारियों के अनुसार इनमें से कई परियोजनाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।