Get App

Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कमबैक की अटकलें, टेंशन में आए MP के BJP नेता!

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर मीटिंग के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। सिंधिया इस समय केंद्रीय मंत्री हैं। जबकि वह मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से सांसद हैं। ऐसे में ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा में सिंधिया के शामिल होने को लेकर अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 6:45 PM
Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कमबैक की अटकलें, टेंशन में आए MP के BJP नेता!
Jyotiraditya Scindia: ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक बैठक से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल है

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार (15 सितंबर) को अचानक मध्य प्रदेश पहुंचे और ग्वालियर में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को उन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया, जिनमें देरी हो रही है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित इस समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए समय सीमा भी निर्धारित की। अधिकारियों के अनुसार इनमें से कई परियोजनाएं लंबे समय से अटकी हुई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

सिंधिया ने बैठक के बाद कहा कि अगली बैठक में आवश्यक फंड के साथ एक पूरी योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक प्रतिनिधि शहर के विकास के लिए काम करने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने मीडिया से मुद्दों पर 'सकारात्मक रिपोर्ट' देने को भी कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में ग्वालियर को एक आदर्श जिले के रूप में स्थापित किया जा सकता है। बैठक में ग्वालियर में चंबल का पानी लाने, एलिवेटेड रोड परियोजना, सीवरेज की समस्या और सड़क मरम्मत पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बैठक के दौरान, ग्वालियर एलिवेटेड रोड के दोनों चरणों सहित कई परियोजनाओं के लिए समय सीमा तय की गई, जिसका उद्देश्य शहर में ट्रैफिक की स्थिति को आसान बनाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एलिवेटेड सड़क परियोजना के पहले 10 किलोमीटर के हिस्से को जून 2022 में मंजूरी दी गई थी। इसे अगस्त 2025 में पूरा किया जाना था, इसमें देरी हुई है। अब अक्टूबर 2026 तक इसकी पूरी होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें