Get App

Kamla Pasand: एक छोटी सी गुमटी से लेकर ₹3000 करोड़ के मार्केट शेयर तक, कमला पसंद ने कैसे चखा कामयाबी का स्वाद

Kamala Pasand Networth: कमला पसंद इसलिए चर्चाओं में है, क्योंकि इसके मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड के इस मामले पर आगे बात करेंगे, लेकिन पहले आपको बताते हैं कि आखिर कैसे मसाला खाने वालों की पसंद बना ये 'कमला पंसद'। ये कहानी कोई बहुत पुरानी भी नहीं है, तो बहुत नई भी नहीं

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 7:51 PM
Kamla Pasand: एक छोटी सी गुमटी से लेकर ₹3000 करोड़ के मार्केट शेयर तक, कमला पसंद ने कैसे चखा कामयाबी का स्वाद
Kamala Pasand: एक छोटी सी गुमटी से लेकर ₹3000 करोड़ के मार्केट शेयर तक

कहते हैं- कानपुर वालों की जेब में गुटखा और जुबान पर ठेठ अंदाज हमेशा रहता है। इस शहर में मसाले और गुटखे के सैकड़ों लोकल और पॉपुलर ब्रांड हैं। इनमें से ही एक ब्रांड है कमला पसंद, जिसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में सड़क किनारे लगे किसी ढेले या दुकान पर टंगे पान मसाले का पैकेट आया होगा। कभी इसी कानपुर में एक छोटी से गुमटी से शुरू हुआ ये सफर आज एक बड़े मुकाम पर पहुंच चुका है। हालांकि, कमला पसंद इसलिए चर्चाओं में है, क्योंकि इसके मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

सुसाइड के इस मामले पर आगे बात करेंगे, लेकिन पहले आपको बताते हैं कि आखिर कैसे मसाला खाने वालों की पसंद बना ये 'कमला पंसद'। ये कहानी कोई बहुत पुरानी भी नहीं है, तो बहुत नई भी नहीं। बताया जाता है कि कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया ने कानपुर के फील्डखाना मोहल्ले से गुटखा का कारोबार शुरू किया था। करीब 40-45 साल पहले वह एक गुमटी यानी खोखे पर खुला पान मसाला बेचते थे, जिसे चौरसिया परिवार घर पर ही बनाया करता था।

ये वो दौर था जब पान मसाला का बाजार तेजी से बढ़ रहा था। 1973 में उन्होंने कंपनी रजिस्टर्ड कराई। इस कारोबार में उनके दो भाई बच्चा चौरसिया और आनंद किशोर चौरसिया भी साथ थे। 1980 के दशक में गुटखा व्यापार में कदम रखा। इस दौर में ही गुटखा बनाने और बेचने का काम भी शुरू कर दिया। समय के साथ-साथ कंपनी ने दूसरे प्रोडक्ट्स सेगमेंट में भी कदम रखा, जैसे तंबाकू, गुटखा, इलायची, और दूसरे FMCG प्रोडक्ट में अपना हाथ आजमाया।

इसके अलावा कंपनी ने रियल एस्टेट और लोहा कारोबार में भी कदम रखा है, जो आज भी जोरशोर से चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें