Kashmir Pahalgam Terror Attack: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के पीएम शिगेरू इशिबा समेत ग्लोबल नेताओं ने गुरुवार (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। विश्व नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, मैक्रों ने पीए मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।