Get App

Pahalgam Attack: मैक्रों, नेतन्याहू और मेलोनी समेत ग्लोबल नेताओं ने पीएम मोदी से की बात, इजरायल ने हमास हमले से की पहलगाम अटैक की तुलना

Kashmir Pahalgam Terror Attack: भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने गुरुवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की तुलना 7 अक्टूबर, 2023 को उनके देश में में हुए हमास के हमले से की। उस हमले में भी आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था। उन्होंने दोनों हमलों में समानताएं बताईं और आतंकवादी समूहों के बीच बढ़ते समन्वय को लेकर आगाह किया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:35 PM
Pahalgam Attack: मैक्रों, नेतन्याहू और मेलोनी समेत ग्लोबल नेताओं ने पीएम मोदी से की बात, इजरायल ने हमास हमले से की पहलगाम अटैक की तुलना
Kashmir Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं को सीमा पार आतंकवादी हमले संबंधी जानकारी दी

Kashmir Pahalgam Terror Attack: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के पीएम शिगेरू इशिबा समेत ग्लोबल नेताओं ने गुरुवार (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। विश्व नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई घायल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, मैक्रों ने पीए मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी से फोन कर बात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इशिबा ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता। जायसवाल ने कहा, "दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद मानवता के लिए गंभीर खतरा है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि PM मोदी ने सीमा पार आतंकवादी हमले संबंधी जानकारी दी। मंगलवार के आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इससे भारत और विदेशों में व्यापक आक्रोश फैल गया। जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटॉफॉर्म X पर जारी पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों ने जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या पर व्यक्तिगत तौर पर संवेदना व्यक्त की।

प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति ने हमले की कड़ी निंदा की और भारत के लोगों के साथ पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी ने समर्थन संदेश के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। अपराधियों को न्याय के शिकंजे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प से अवगत कराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें