Kunal Kamra Gaddar Row: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से दर्ज FIR को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कामरा ने इस मामले में पांच अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को होनी है, लेकिन कॉमेडियन तत्काल सुनवाई के लिए दबाव डाल सकते हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने पहले कॉमेडियन को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था।