बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद, RJD के भीतर की कलह निकल कर सामने आ गई है, जिसमें पार्टी का प्रथम परिवार भी शामिल है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद और उनका परिवार राजनीतिक के केंद्र में रहे हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में, RJD ने जिन 145 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से उसे केवल 25 सीटें ही मिलीं। इस हार के अगले ही दिन RJD में भूचाल आ गया। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने घोषणा की कि वह राजनीति "छोड़" रही हैं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं।
