Get App

Hapur Encounter: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर हापुड़ एनकाउंटर में ढेर

Hapur Encounter: एनकाउंटर में UP एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। यह ऑपरेशन क्षेत्र में वांछित अपराधियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। एडीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि जब संदिग्धों को रोका गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 29, 2025 पर 8:14 AM
Hapur Encounter: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर हापुड़ एनकाउंटर में ढेर
Hapur Encounter: अपराधी नवीन कुमार पर यूपी और दिल्ली में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे

Hapur Encounter: अपराधाी लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक प्रमुख शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य 37 वर्षीय नवीन कुमार बुधवार (28 मई) रात को यूपी STF और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम के साथ एनकाउंटर में मारा गया। हापुड़ जिले में बुधवार देर रात यह एनकाउंटर हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर मुठभेड़ में ढेर हो गया। मारा गया बदमाश नवीन कुमार गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था।

अपराधी नवीन कुमार पर यूपी और दिल्ली में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। वह मकोका केस में वांटेड था। एनकाउंटर में एसटीएफ का एक जवान और दिल्ली पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया। यह ऑपरेशन क्षेत्र में वांछित अपराधियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। एडीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि जब संदिग्धों को रोका गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिससे भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।

यश ने कहा कि गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि नवीन कुमार एक कुख्यात गैंगस्टर था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गंभीर आरोपों सहित 20 से अधिक मामलों में वांछित था।

एसटीएफ के अतिरिक्त एसपी आरके मिश्रा ने कहा कि नवीन को दिल्ली में दो हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था। अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बावजूद वह फरार था। नवीन को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक अन्य शीर्ष लेफ्टिनेंट हाशिम बाबा के सबसे भरोसेमंद गुर्गों में से एक माना जाता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें