Gururgam Accident: गुरुग्राम के सेक्टर 62 स्थित एक बहुमंजिला इमारत में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक 5 वर्षीय बच्चा अपने घर की 22वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मर गया। पुलिस के अनुसार, बच्चा गलती से घर के अंदर बंद हो गया था और माना जा रहा है कि मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश में वह बालकनी की रेलिंग पर चढ़ गया था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया।
