Lucknow Encounter: लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास एक पुल के नीचे अपनी मां के साथ सो रही ढाई साल की बच्ची के अपहरण और बलात्कार के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी मारा गया। मासूम से दरिंदगी के आरोपी को लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार (6 जून) तड़के एनकाउंटर में मार गिराया। आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसका पता लगाया गया, जिसमें वह शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक सफेद स्कूटर पर बच्चे के साथ भागता हुआ दिखाई दिया।