Get App

मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा 'राधा', सौरभ के परिवार ने की बच्ची के DNA टेस्ट की मांग

Meerut Blue Drum Murder: बच्ची का जन्म 24 नवंबर को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ था। ये भी एक संयोग है कि इसी दिन सौरभ का जन्मदिन भी था। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की प्रमुख शगुन ने बताया कि मुस्कान को बुधवार को वापस जिला जेल भेज दिया जाएगा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:08 PM
मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा 'राधा', सौरभ के परिवार ने की बच्ची के DNA टेस्ट की मांग
Meerut Murder: मेरठ के नीले ड्रम वाली मुस्कान ने अपनी नवजात बेटी का नाम रखा 'राधा'

मेरठ की मुस्कान, जिसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को नीले ड्रम में डालकर कर सीमेंट से भर दिया था, उसने जेल में एक बेटी को जन्म दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है। उधर उसके ससुराल यानी सौरभ के घर वाले इस बच्चे का DNA टेस्ट कराने पर जोर दे रहे हैं, ताकि उसके असली मां-बाप का पता चल सके।

बच्ची का जन्म 24 नवंबर को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में हुआ था। ये भी एक संयोग है कि इसी दिन सौरभ का जन्मदिन भी था। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की प्रमुख शगुन ने बताया कि मुस्कान को बुधवार को वापस जिला जेल भेज दिया जाएगा।

बच्ची 6 साल तक मां के साथ जेल में रहेगी

जेल अधिकारियों ने बताया कि बच्ची छह साल की होने तक अपनी मां के साथ महिला बैरक में रह सकती है और उसे जेल प्रशासन की ओर से कपड़े, पूरा पोषण और मेडिकल केयर की सुविधा मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें