Modi Cabinet Decisions : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में इमरजेंसी के दौरान लोगों के बलिदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इमरजेंसी के 50 साल पूरा होने पर कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित कर इमरजेंसी का विरोध करने वालों को याद किया गया। कैबिनेट ने इन लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। साथ ही आज के कैबिनेट में तीन बड़े फैसले भी हुए। इसमें पुणे मेट्रो लाइन-2 के विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपए, झारखंड के झरिया कोलफील्ड पुनर्वास के लिए 5940 करोड़ और आगरा में अंतरराष्टरीय आलू केंद्र बनाने के लिए 115 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।