उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद हैरान वाक्या सामने आया है। यहां के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 2024-25 सत्र के एमएससी गणित सेकेंड ईयर के छात्र को इंटरनल परीक्षा में 25 में से एक नंबर मिले। पिता जब इसकी शिकायत लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के पास पहुंचे तो उन्हें किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस बात का उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि वो वहीं बेहोश होकर गिर गए और सदमे से उनकी मौत हो गई।